virat kohli biography in hindi - विराट कोहली कैसे बने क्रिकेटर

Virat Kohli Biography in Hindi: विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था उनके पिता का नाम प्रेम कोहली और उनकी माता का नाम सरोज कोहली जो की हाउसवाइफ है विराट कोहली के पिता एक क्रिमिनल बकिल थे विराट के बड़े भाई का नाम विकास कोहली और उनकी बहन का नाम भावना कोहली है विराट कोहली एक पंजाबी हिंदू हैं और उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल दिल्ली से की थी ।



घरेलू क्रिकेट में एंट्री


विराट कोहली बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन थे जब उनकी उम्र 9 साल की थी तब उन्होंने क्रिकेट बेस्ट दिल्ली एकेडमी ज्वाइन की थी विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली की प्रतिभा को पहचाना और और उनको एक अच्छा बल्लेबाज बनाने में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई और विराट कोहली ने भी अपने शुरुआती दिनों में ही अलग पहचान बनानी शुरू कर दी और 2006 में दिल्ली की रणजी टीम में खेलने का मौका मिल  गया इस मैच की पहली पारी में वह 10 रन बनाकर आउट हो गए पर दूसरी पारी में 52 रन ठोक दिए ।

इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री 


विराट कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था यह मैच 18 अगस्त 2008 में खेला था वह अपने पहले मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए टेस्ट में डेब्यू करने के लिए विराट कोहली को 2 साल इंतजार करना पड़ा 2010 में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला पहले टेस्ट में भी विराट कोहली ने पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए ।

विराट कोहली के टोटल शतक 


टेस्ट मैच - विराट कोहली ने टेस्ट मैच में 120 मैच की 205 पारी में 9163 रन बनाए टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन है टेस्ट में उनका एवरेज ₹47.72 है 30 शतक और 31 अर्धशतक उनके नाम टेस्ट मैच में दर्ज हैं ।

वनडे मैच - विराट कोहली ने 295 मैच की 283 पारी में 13906 रन बनाए हैं एक दिवसी मैच में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन है वनडे मैच में विराट कोहली का एवरेज 58.18 है उनके नाम 50 शतक और 72 अर्धशतक उनके नाम है  ।

टी20 मैच - विराट कोहली ने 127 T20 मैच की 117 पारी में 4188 रन बनाए हैं T20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 122 रन है उनका एवरेज 48.7 और उनके नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।

आईपीएल मैच - विराट कोहली ने 252 मैच की 244 पारी में 80004 रन बनाए हैं आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है उनका एवरेज 38.67 है उनके नाम 8 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं  ।

विराट कोहली के रिकॉर्ड 


- वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने के बाद भी विराट कोहली के नाम T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी दर्ज है उन्होंने T20 में 4008 रन बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए T20 में सर्वाधिक रन है

- वनडे मैच में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है सचिन को 10000 रन बनाने के लिए 259 पारी लगी बही विराट ने 205 पारी में 10000 रन बना कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।

- विराट कोहली दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में लगातार 2016,2017, 2018 (3 साल) 2500 रन बनाएं या खास रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है ।

- विराट कोहली विश्व के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक देश (श्रीलंका) के खिलाफ सर्वाधिक 10 शतक लगाए हैं, ऐसा करने वाले  विश्व के पहले खिलाड़ी हैं ।

- T20 में सर्वाधिक अर्शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम उन्होंने T20 में 38 अर्धशतक लगाए है ।

- T20 क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली सर्वाधिक मैन ऑफ़ द मैच होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं T20 में 15 बार मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं ।

- वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सबसे तेज 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड है उन्होंने रिकॉर्ड 348 पारी खेल कर बनाया।

- विराट कोहली एक कैलेंडर साल सबसे तेज 11 पारियों में 1000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है ।

विराट की आईपीएल टीम 


विराट कोहली के आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हुई थी 2018 में तब से लेकर 2025 तक वह इसी टीम के साथ खेल रहे हैं उन्होंने 8004 रन बनाए हैं और साथ में चार विकेट भी लिए हैं ।

विराट कोहली का व्यक्तिगत जीवन 


विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था लोग उनको प्यार से चीकू भी बुलाते हैं  11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली ने बॉलीवुड की स्टार अनुष्का शर्मा से शादी की विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी जिसका नाम वामिका है विराट कोहली एक पंजाबी ब्राह्मण है और उनके पिता का निधन 2006 में हो गया था उनकी मां हाउसवाइफ है।

सम्मान और पुरस्कार 


- 2022 में उन्हें आईसीसी टी20आई टीम ऑफ़ द ईयर से नवाजा गया ।
- मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (2018) में दिया गया
- 2017 में विराट कोहली को पद्म श्री सम्मान दिया गया ।
- 2012, 2017, और 2018 में उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया।
- अर्जुन पुरस्कार 2013 में दिया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post