Ind vs wi : इंडिया और वेस्टइंडीज वनडे और t20 सीरीज के लिए टीम हुई घोषित

इंडिया वूमेन और वेस्टइंडीज वूमेन के बीच में खेले जाने वाले वनडे और T20 मैचो के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले जिसमें युवा विकेटकीपर प्रतिका रावल और तनुजा कंबर को वनडे में मौका दिया गया बही T20 टीम में भी कुछ बदलाव किए गए टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रघभी बिष्ट को टीम में शामिल किया गया यह श्रृंखला 15 दिसंबर से खेली जाएगी ।


इन तारीखों को खेले जाएंगे मैच पहले तीन T20 मैच 15 ,17 और 19 दिसंबर को न्यू मुंबई के डी पाटील स्टेडियम में खेले जाएंगे इसके साथ ही वनडे में मैच का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है 22, 24 और 27 दिसंबर को बड़ोदरा में यह तीनों मैच खेले जाएंगे हाल ही में खेली गई श्रृंखला में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी ।

टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को दी गई है भारतीय टीम का फॉर्म बहुत अच्छा नहीं चल रहा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में उसको 0-3 से हार का सामना करना पड़ा सीरीज में भारतीय सिलेक्ट ने एक बयान में कहा यस्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पुनिया के नाम पर विचार नहीं किया गया।

T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिष्ट, रेणुका सिंह, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनि, राधा यादव

ODI सीरीज के लिए स्क्वॉड


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसनबीस, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनि और तनुजा कंवर

Post a Comment

Previous Post Next Post