आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीम या सबसे कमजोर टीमों में से एक टीम आरसीबी है क्योंकि आरसीबी ने आज तक कोई भी फाइनल नहीं जीता है इस बार टीम ने बहुत अधिक मशक्कत कर के अपनी टीम को मजबूत बनाया है खास करके हर बार की तरह बैट्समैन ना खरीद कर उन्होंने बॉलिंग पर विशेष कर ध्यान दिया है ।
नीलामी में खरीदे खिलाड़ी
जोश हेजलवुड - 12.5 करोड़
फिल साल्ट - 11.5 करोड़
जितेश शर्मा - 11 करोड़
भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़
लियाम लिविंगस्टोन: 8.75 करोड़
रसिख डार सलाम - 6 करोड़
क्रुणाल पांड्या - 5.75 करोड़
टिम डेविड- 3 करोड़ रुपये
जैकब बेथेल- 2.6 करोड़
सुयश शर्मा - 2.6 करोड़
देवदत्त पडिक्कल- 2 करोड़
नुवान तुषारा - 1.6 करोड़
रोमारियो शेफर्ड - 1.5 करोड़
लुंगी एनगिडी - 1 करोड़
स्वप्निल सिंह- 50 लाख
मनोज भंडगे- 30 लाख
स्वास्तिक चिकारा- 30 लाख
अभिनंदन सिंह- 30 लाख
मोहित राठी- 30 लाख
RCB ने इन प्लेयर्स को रिटेन किया है
विराट कोहली (21 करोड़)
रजत पाटीदार (11 करोड़)
यश दयाल (5 करोड़)
RCB IPL 2025 फुल स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, शेफर्ड।
क्या आरसीबी आईपीएल जीत सकती है
आरसीबी की टीम 9 बार प्लेऑफ में पहुंची है 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022,2024, इन 9 बार में 3 बार आईपीएल फाइनल खेली है पर कभी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नही कर पाई इस बार जिस तरह की टीम नीलामी में बनाई गई है उससे कुछ उम्मीद जगी है की इस बार आरसीबी का सपना पूरा हो सकता है यह तो आने वाले टाइम में पता चलेगा ।
Post a Comment