rcb squad in 2025 | आरसीबी का पूरा स्क्वाड 2025

आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीम या सबसे कमजोर टीमों में से एक टीम आरसीबी है क्योंकि आरसीबी ने आज तक कोई भी फाइनल नहीं जीता है इस बार टीम ने बहुत अधिक मशक्कत कर के अपनी टीम को मजबूत बनाया है खास करके हर बार की तरह बैट्समैन ना खरीद कर उन्होंने बॉलिंग पर विशेष कर ध्यान दिया है ।


नीलामी में खरीदे खिलाड़ी

जोश हेजलवुड - 12.5 करोड़ 

फिल साल्ट - 11.5 करोड़ 

जितेश शर्मा - 11 करोड़ 

भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़ 

लियाम लिविंगस्टोन: 8.75 करोड़

रसिख डार सलाम - 6 करोड़ 

क्रुणाल पांड्या - 5.75 करोड़ 

टिम डेविड- 3 करोड़ रुपये

जैकब बेथेल- 2.6 करोड़ 

सुयश शर्मा - 2.6 करोड़ 

देवदत्त पडिक्कल- 2 करोड़ 

नुवान तुषारा - 1.6 करोड़ 

रोमारियो शेफर्ड - 1.5 करोड़ 

लुंगी एनगिडी - 1 करोड़ 

स्वप्निल सिंह- 50 लाख 

मनोज भंडगे- 30 लाख 

स्वास्तिक चिकारा- 30 लाख 

अभिनंदन सिंह- 30 लाख 

मोहित राठी- 30 लाख 

RCB ने इन प्लेयर्स को रिटेन किया है 

विराट कोहली (21 करोड़)

रजत पाटीदार (11 करोड़)

यश दयाल (5 करोड़)

RCB IPL 2025 फुल स्क्वॉड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, शेफर्ड।

क्या आरसीबी आईपीएल जीत सकती है 

आरसीबी की टीम 9 बार प्लेऑफ में पहुंची है 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022,2024, इन 9 बार में 3 बार आईपीएल फाइनल खेली है पर कभी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नही कर पाई इस बार जिस तरह की टीम नीलामी में बनाई गई है उससे कुछ उम्मीद जगी है की इस बार आरसीबी का सपना पूरा हो सकता है यह तो आने वाले टाइम में पता चलेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post