पिछले साल की आईपीएल विजेता कुल मिलाकर 3 बार की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी इस टीम ने मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर सबसे जायदा पैसे लगा दिए तो लगा की कही जरूरत से ज्यादा पैसे लगा कर टीम का संतुलन ना बिगड़ जाए लेकिन अंत में केकेआर ने नीलामी में अपने लिए बहुत अच्छी टीम बनाई और अपनी टीम में बड़े बड़े खिलाडियो को खरीद कर टीम में शामिल कर लिया ।
नए कप्तान की तलाश
इस नीलामी से पहले टीम ने अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयाश अय्यर को रिलीज कर दिया था इस मेगा ऑक्शन में टीम को एक कप्तान को भी खरीदना था क्योंकि इस टीम में अब श्रेयाश नही होगे देखन होगा की टीम का अगला कप्तान कोन होगा कयास लगाए जा रहे हैं की वेंकटेश अय्यर टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं क्योंकि उनको बड़ी बोली लगाकर टीम में लाया गया है ।
KKR IPL 2025 पूरा स्क्वाड
सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय।
केकेआर ने किन खिलाड़ियों पर लगाया दांव?
वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बने इसके साथ एनरिक नॉर्खिया - 6.5 करोड़ ,क्विंटन डिकॉक- 3.6 करोड़ रुपये ,रहमानुल्लाह गुरबाज - 2 करोड़ रुपये में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के बाद मन चाहे खिलाडियो को लेने में कामयाब नही हो पाई।
केकेआर की ताकत और कमजोरियां
पिछले आईपीएल में केकेआर की सफलता का राज उनके हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नारायण और आंद्रे रसेल रहे जो टीम को जीतने में अहम भूमिका निभाए थे अब टीम में कप्तानी में भी बदलाव होना है कप्तान बदलने के बाद टीम का माहौल कैसा रहेगा यह भी हार और जीत का कारण बन सकता है क्या सुनील नारायण और आंद्रे रसल वैसा ही प्रदर्शन कर पाते यह देखना होगा।
Post a Comment