क्या चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी से मेगा एक्शन में बहुत बड़ी गलती हो गई हम ऐसा क्यों बोल रहे है आपको बताते है अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर ने अपनी टीम में शामिल किया था और मेगा ऑक्शन की नीलामी में रिलीज कर दिया इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया ।
अजिंक्य रहाणे का तूफान
चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज होने बाद उनको आईपीएल में कोई खरीददार मिलेगा शायद ही किसी ने सोचा हो मगर सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे अपने करियर की सबसे जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं बड़ौदा के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने 56 वालों में 98 रन बनाए हालांकि वह दो रन से शतक बनाने में चूक गए पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि वह इस सीरीज में 2 बार पहले भी शतक से चूक गए थे इस सीरीज में खेले गए आठ मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा 13, 52 (34), 68 (35), 22 (18), 95 (54), 84 (45), 98 (56) टोटल 8 मैचों में उन्होंने 442 रन बनाए है।
धौनी से हुई गलती !
हालांकि जब अजिंक्य रहाणे को आईपीएल में खरीददार नहीं मिल रहा था तो चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको आईपीएल में खेलने का मौका दिया था और उनको अपनी प्लेइंग 11 में खेलने का मौका भी दिया रहाणे ने इसका भरपूर फायदा उठाया उन्होने 16 मैच की 11 पारी में 326 रन बनाए इस दौरान उनका एवरेज 32.60 रहा और उनका स्ट्राइक रेट बहुत ही जबरदस्त (172.49) रहा, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया लेकिन शायद उम्र को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको रिलीज कर दिया ।
केकेआर का कप्तान कोन
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे की जबरदस्त फॉर्म को देखते हुए कयास लगाया जा रहे हैं कि बह टीम के कप्तान बन सकते है लेकिन इस लिस्ट में रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर का भी नाम चल रहा वेंकटेश को मेगा ऑक्शन में भरी भरकम रकम देकर केकेआर ने अपनी टीम मे शामिल किया है देखना दिलचस्प होगा की केकेआर कप्तान कौन होगा।
Post a Comment