rr squad 2025 team list - राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 फुल स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स ने इस मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम के खिलाडियो को रिटेन करने के लिए सबसे अधिक पैसे खर्च किए ऑक्शन में टीम का विशेष ध्यान अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने पर रहा जिसमें जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना जैसे खिलाड़ी शामिल है  इस नीलामी में राजस्थान में 14 खिलाड़ियों को खरीदा ।



नीलामी में खरीदे खिलाड़ी 

जोफ्रा आर्चर- 12.5 करोड़ 
तुषार देशपांडे- 6.50 करोड़
वानिंदु हसरंगा - 5.25 करोड़ 
महेश थीक्षाना - 4.4 करोड़ 
नितीश राणा - 4.4 करोड़ 
फजलहक फारूकी- 2 करोड़ 
आकाश मधवाल- 1.2 करोड़ 
कुमार कार्तिकेय- 30 लाख 
शुभम दुबे- 80 लाख 
युद्धवीर सिंह- 35 लाख 
वैभव सूर्यवंशी- 1.1 करोड़ 
क्वेना मफाका - 1.5 करोड़ 
कुणाल राठौड़- 30 लाख 
अशोक शर्मा- 30 लाख 

RR ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन


संजू सैमसन - 18 करोड़ रुपए 
यशस्वी जायसवाल - 18 करोड़ रूपए 
रियान पराग - 14 करोड़ रूपए 
ध्रुव जुरेल - 14 करोड़ रूपए 
शिमरोन हेटमायर - 11 करोड़ रूपए 
संदीप शर्मा - 4 करोड़ रूपए 

RR IPL 2025 फुल स्क्वाड


कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे। 

RR की मजबूती और कमजोरी


राजस्थान रॉयल्स के पास बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाजों की भरमार है जिसमें संजू सैमसन कप्तान एसएससी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाड़ी शामिल है जो अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं , इस बार टीम ने जोस बटलर जैसे धाकड़ खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था टीम को उनकी कमी जरूर खलने वाली है साथ में स्पिनर युजवेंद्र चहल इस बार टीम में शामिल नहीं है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post