MS Dhoni Biography in Hindi - एक छोटे से गांव से आकर धोनी कैसे बने कैप्टन कूल

क्रिकेट में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं उन्होंने अपनी कप्तानी और अपनी विकेट कीपिंग से सभी को प्रभावित किया उनसे अच्छा कप्तान और उनसे अच्छा विकेटकीपर शायद ही भारत को कभी मिल पाए एक छोटे से गांव से निकलकर इतना बड़ा क्रिकेटर बनाकर उन्हें दिखाया यह वाकई काबिले तारीफ है ।



प्रारंभिक जीवन और परिवार


महेंद्र सिंह धोनी का जन्म रांची झारखंड में 7 जुलाई 1981 में हुआ था तब किसी ने नही सोचा होगा भारत को विश्व विजेता खिलाड़ी मिल गया है धोनी के पिता का नाम पान सिंह धोनी और माता का नाम देवकी धोनी है धोनी के 1 बहन और भाई है जिनका नाम नरेंद्र सिंह धोनी और बहन का नाम जयंती है धोनी की प्रारंभिक शिक्षा रांची के जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से संपन्न हुई थी । 


घरेलू क्रिकेट में शुरुआत


धौनी ने पहला घरेलू मैच 1997-98 में वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-16 में टीम में शामिल किया गया , जहां उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 1998 में उन्होंने बिहार अंडर-19 टीम से प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की। इसके बाद 1999-2000 में बिहार रणजी टीम से डेब्यू किया। देवधर ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, और इंडिया "ए" टीम के केन्या दौरे उन्होंने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसको देखते हुए उनका चयन अंतरराष्ट्रीय टीम में भी हुआ ।

अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू


महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था यह मैच 2 दिसंबर 2004 में खेला गया इस मैच में उनको बैटिंग करने का मौका नहीं मिला पर बांग्लादेश के खिलाफ जब उनको खेलने को मौका मिला तो उसे मैच पर है वह जीरो पर आउट हो गए यह वनडे मैच 23 दिसंबर 2004 में खेला गया था।

धोनी को कप्तानी कब मिली


भारत के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम की कमान सन 2007 T20 वर्ल्ड कप में दी गई थी तब किसी ने नही सोचा होगा के बह दुनिया महान कप्तान बनेंगे उन्होने भारत को पहली बार T20 वर्ल्ड कप 2007 में पाकिस्तान को हराकर जितवाया था 2011 में श्रीलंका को हरा कर वनडे वर्ल्ड कप जिताया और 23 जून, 2013 को बर्मिंघम में हुए फ़ाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर रिकॉड बनाया और चैंपियन ट्रॉफी में जीत हासिल की ।

धोनी के शतक और अर्धशतक 


महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 शतक लगाए हैं 6 शतक टेस्ट मैच में और 10 वनडे मैच में इसके साथ 33 अर्धशतक वनडे में और 73 टेस्ट मैच में लगाए है ।

धोनी के टोटल रन


महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट मैच में 4876 रन तो नही वनडे मैचों में 10773 रन बनाए है।

धोनी के खास रिकॉर्ड्स


महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम कई कीर्तिमान और रिकॉर्ड दर्ज किए है माही क्रिकेट में एकमात्र ऐसे विकेटकीपर हैं जिन्होंने 150 स्टंपिंग की है ऐसा करने वाले बह दुनिया के पहले खिलाड़ी है।

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 183 रन की परी किसी भी विकेटकीपर द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है और यह मैच 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था ।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम ही दर्ज है।

16 शतक और 108 अर्धशतक किसी भी विकेट कीपर के तौर पर सब से ज्यादा है यह भी रिकॉड धौनी के नाम है ।

दो वर्ल्ड कप जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम दर्ज है एक T20 वर्ल्ड कप दूसरा वनडे वर्ल्ड कप ।

एक कप्तान के तौर पर तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम है।

धोनी का व्यक्तिगत जीवन


कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी की शादी 4 जुलाई 2010 को साक्षी सिंह रावत से हुई धोनी की एक बेटी है जिनका नाम जीवा धौनी है ।

आईपीएल करियर


महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सत्र से लेकर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं लेकिन 2 साल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के बैन होने पर वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए भी खेले , उन्होने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 12 प्लेऑफ और 5 बार आईपीएल खिताब भी जिताए है वह आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक हैं चेन्नई के साथ मुंबई इंडियंस ने भी आईपीएल खिताब को 5 बार जीता है ।

धोनी के नाम पुरस्कार और सम्मान 


साल 2008 और 2009 में महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी वनडे मांस क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

साल 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 उन्हें टीम ऑफ द के रूप में सम्मानित किया गया ।

साल 2013 में उन्हें पीप्ल्स पीपुल्स च्वाइस अवार्ड्स से भी सम्मानित उनको दिया गया ।

महेंद्र सिंह धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

2009 में महेंद्र सिंह धोनी को पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 


दुनिया के महान बल्लेबाज और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी मगर वह आईपीएल अभी भी खेल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post