kl rahul biography in hindi - केएल राहुल की सफलता की कहानी

लोकेश राहुल को केएल राहुल के नाम से जाना जाता हैं बह वह एक प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर भी है साथ बह टीम में किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते है 2023 में आईपीएल में लखनऊ के कप्तान थे पर इस बार के मेगा ऑक्शन में उनको दिल्ली ने अपनी टीम में खरीद कर शामिल कर लिया अब देखना होगा दिल्ली उनको कप्तान बनाती है ।


प्रारंभिक जीवन और परिवार

दाएं हाथ के बल्लेबाज लोकेश राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के मंगलूरु में हुआ था उनके पिता का नाम किन राहुल और माता का नाम राजेश्वरी उनके माता पिता दोनो प्रोफेसर हैं केएल राहुल के पिता लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में प्रोफेसर है वहीं, उनकी मां राजेश्वरी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं । केएल राहुल की प्रारंभिक शिक्षा शिक्षा एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल से हुई थी उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल से पास की साथ ही बेंगलुरु की जैन यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है ।

क्रिकेट करियर की शुरुआत


KL राहुल के क्रिकेट करियर की शुरुआत स्कूली दिनों में बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और अपने मैंगलोर स्पोर्ट्स क्लब की तरह से हुई , घरेलू क्रिकेट की शुरुआत कर्नाटक की टीम से हुई थी उन्होंने शुरुआती दिनों में कर्नाटक के लिए बहुत अच्छी क्रिकेट खेली इसको देखते हुए सिलेक्टरों ने उनका सिलेक्शन अंडर-19 वर्ल्ड कप 2010 के लिए किया बहा भी उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया ।

KL राहुल का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू  


वनडे -केएल राहुल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जिंबॉब्वे के हरारे में 11 जून 2016 को खेला था उन्होंने अपने पहले ही मैच में 115 बॉल में शतक लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

टी20आई - केएल राहुल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच जिंबॉब्वे के खिलाफ 16 जून 2016 को खेला था ।

टेस्ट- केएल राहुल ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था यह मैच 26 दिसंबर 2014 को खेला गया था ।  

Kl राहुल का IPL करियर


विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), सनराइज़र्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स. और इस बार मेगा एक्शन की नीलामी में उनको दिल्ली ने खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है केएल राहुल के नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं बह आईपीएल के बाद सफलतम बल्लेबाजों में से एक है । 

उपलब्धियां और रिकॉर्ड


लगातार 7 परी में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है ।

एक टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा ( 14 ) कैच लेने का रिकॉर्ड भी खेलना उनके नाम है ।

एक टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर सर्वाधिक (452) रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है ।

अपने पहले मैच में ही शतक बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है ।

t20 मैच में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी केएल राहुल के नाम है ।

KL राहुल के शतक 


केएल राहुल ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 21 शतक लगाए हैं 8 टेस्ट , 7 वनडे , 2 t20 और 4 आईपीएल मैच में है ।
  

KL राहुल की निजी जिंदगी


केएल राहुल का शादी 23 जनवरी 2023 में भारतीय अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से हुई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post