आखिरकार चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई एक समय लग रहा था कि क्या भारत चैंपियन ट्रॉफी में हिस्सा लेगा या नहीं पर अब यह निश्चित हो गया भारत चैंपियन ट्रॉफी खेलेगा भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में यह तय हो गया भारत पाकिस्तान में अपने मैच नहीं खेलेगा वहीं पाकिस्तान भी भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा इन दोनों टीमों के मैच हाइब्रिड मॉडल में खेले जाएंगे ।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: कहां होगी?
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में ही खेली जाएगी एक समय पर लग रहा था की चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान से बाहर कराई जा सकती है पर अब दोनों क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बन गई है भारत को छोड़कर सभी टीम पाकिस्तान में अपने मैच खेलेगी पर भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर होगे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 की शुरुआत 19 फ़रवरी को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच से होगी ।
चैंपियन ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड- 19 फरवरी, कराची
भारत बनाम बांग्लादेश- 20 फरवरी, श्रीलंका/दुबई
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका- 21 फरवरी, कराची
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 22 फरवरी, लाहौर
भारत बनाम पाकिस्तान- 23 फरवरी, श्रीलंका/दुबई
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड- 24 फरवरी, रावलपिंडी
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- 25 फरवरी, रावलपिंडी
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड- 26 फरवरी, लाहौर
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- 27 फरवरी, रावलपिंडी
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान- 28 फरवरी, लाहौर
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका- 1 मार्च, कराची
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 2 मार्च, श्रीलंका/दुबई
सेमीफाइनल 1- 4 मार्च, अभी तय नहीं
सेमीफाइनल 2- 5 मार्च, अभी तय नहीं
फाइनल- 9 मार्च, अभी तय नहीं
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के सभी मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होंगे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए अभी मैदान तय नहीं किए गए हैं अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल पाकिस्तान से बाहर कराए जाएंगे ।
भाग लेने वाली टीमें
आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में 8 टीम में भाग लेंगी भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा दोनों ग्रुप की टॉप टीम सेमीफाइनल मुकाबले खेलेगी ।
Post a Comment