csk squad list 2025 - IPL 2025 के लिए CSK का पूरा स्क्वाड 2025

आईपीएल ऑक्शन समाप्त हो चुका है सभी टीम ने अपने स्क्वाड को मजबूत बनाने के इस मेगा ऑक्शन में जम कर पैसे लुटाए इस मेगा ऑक्शन की ख़ास बात यह रही कि इस बार यह पैसा भारतीय खिलाड़ियों पर खर्च किया गया पिछले कुछ सालों से ज्यादा पैसा विदेशी खिलाड़ियों पर खर्च किया जाता रहा है उसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी टीम को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी पर चेन्नई ने बहुत बड़ी बोली किसी भी खिलाड़ी पर नही लगाई ।



IPL मेगा नीलामी 2025: CSK की बड़ी खरीदारी

इस मेगा ऑक्शन में कई टीमों ने खिलाड़ियों को बड़े दामो में खरीदा जैसे पंत और श्रेयस अय्यर , पर चेन्नई ने ऐसा नहीं किया चेन्नई ने सबसे मेहगे खिलड़ी के रूप में नूर अहमद को खरीदा जिनकी कीमत 10 करोड़ रुपए रही बही दूसरे खिलडी रवि अश्विनी को 9.75 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया ।

चेन्नई के ऑलराउंडर 

चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी को हरफनमौला खिलाड़ी अधिक पसंद है वैसा ही इस मेगा ऑक्शन में होता हुआ दिखाई दिया टीम ने ज्यादातर ऑल राउंडर खिलाड़ियों को अपनी टीम में खरीद कर शामिल किया जिसमे दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, रामकृष्ण घोष, सैम करन और श्रेयस गोपाल शामिल है ।

क्या CSK 2025 में खिताब के लिए मजबूत दावेदार है?

पांच बार आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स 12 बार प्लेऑफ खेलने बाली टीम है सीएके कभी भी बड़े खिलाड़ियों पर दांव नही नही लगती है इस बार के ऑक्शन देखने के बाद टीम आईपीएल जीत पाएगी लोगो के मन में कई बड़े सवाल है पर इस टीम ने हर बार लोगो को साबित कर के दिखाया है यह कहना मुश्किल है की आईपीएल जीत सकती है चेन्नई पर प्लेऑफ में जरूर खेलती दिख सकती है।

IPL 2025 के लिए CSK का पूरा स्क्वाड 2025

रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद,अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजनपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन,कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ |

Post a Comment

Previous Post Next Post